देवरिया हत्याकांड: शिवपाल बोले- अगर प्रशासन सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना न होती

Update: 2023-10-04 12:30 GMT

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल हो गयी है. सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. उन्होंने देवरिया में हुए नरसंहार पर कहा कि अगर प्रशासन सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. उन्होंने सरकार पर निष्पक्षता से काम नहीं करने का भी आरोप लगाया.

देवरिया में जमीन के विवाद में दो परिवारों के छह लोगों की हत्या कर दी गई है, जिससे पूरे जिले में हंगामा है और सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही है.

वहीं, सुल्तानपुर में डॉ.घनश्याम तिवारी नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

अगर मैं देवरिया जाऊंगा तो दोनों परिवारों से मिलूंगा.

शिवपाल यादव ने कहा कि अगर वह देवरिया जाएंगे तो दोनों परिवारों के लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन पहले से सतर्क रहता तो देवरिया में नरसंहार को रोका जा सकता था. कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह फेल है.|

Tags:    

Similar News