शिवलिंग को कब्रिस्तान की चारदीवारी से अलग करने की मांग

Update: 2024-12-23 11:25 GMT

- हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर किया प्रदर्शन

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के आबिदपुर मानकी गांव में शिवलिंग को कब्रिस्तान की चारदीवारी से अलग करने की मांग को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि शिवलिंग को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा और निशांत त्यागी सहित कार्यकर्ता मोदीनगर थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नीरज शर्मा ने बताया कि आबिदपुर मानकी गांव में एक प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, जहां सैकड़ों सालों से लोग पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवलिंग को समाप्त करने के लिए उसे कब्रिस्तान की चारदीवारी के अंदर ले जाया गया और शिवलिंग के पास एक पीर की मजार बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया। जिसके कारण शिवलिंग पर जाने का रास्ता बंद हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके कारण ग्रामीण वहां पूजा नहीं कर पाते। यदि पूजा करने जाते हैं, तो टकराव का डर बना रहता है। इस पर उन्होंने शिवलिंग पर जाने का अलग रास्ता बनाने और वहां मंदिर निर्माण की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर जाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना भी की। पुलिस ने उन्हें जांच करके कार्रवाई का भरोसा दिलाया और शांत कराया। एसीपी मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि राजस्व विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है।

Tags:    

Similar News