41 करोड रुपए से चमकेगा दिल्ली वजीराबाद रोड

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-10-12 12:32 GMT


- बुजुर्ग और दिव्यांगों को बैठने के लिए रोड के पास बनाई बेंच

- डिवाइडर और फुटपाथ पर फूलदार लगाए जाएंगे पेड़ पौधे

मोहसिन खान

गाजियाबाद। दिल्ली वजीराबाद रोड का नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण कराया जाएगा। यह रोड शहर का सबसे मॉडल रोड होगा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने रोड के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान महापौर सुनीता दयाल मौजूद रही।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि अर्बन रोड इन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी के 41 करोड रुपए से दिल्ली वजीराबाद रोड का नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण कराया जाएगा। यह रोड शहर का सबसे मॉडल रोड होगा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने रोड के कार्य का शिलान्यास किया। नगर आयुक्त ने बताया कि एयर फोर्स स्टेशन से मोहन नगर चौक वे करेला नाग द्वारा रोड से एलिवेटेड रोड गोल चक्कर तक सड़कों का सौंदर्य कारण होगा इसके तहत सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाएगा। इसमें ड्रेनेज बिजली के केवल अन्य चीजों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। सड़कों को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा डिवाइडर और फुटपाथ पर फूलदार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिसका आम लोगों को फायदा मिलेगा। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैठने की बेंच बनाई जाएगी इस पर लोग फूड स्टॉल भी बनाए जाएंगे। इसके तहत सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाएगा। इसमें ड्रेनेज बिजली के केवल अन्य को अंडरग्राउंड किया जाएगा। सड़कों को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा। डिवाइडर और फुटपाथ पर फूलदार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News