जानलेवा गर्मी ने ली गाजियाबाद में तीन की जान, सरकारी अस्पतालों में डायरिया और हीट वेव के 40 मरीज भर्ती

Update: 2024-06-01 07:03 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गर्मी जानलेवा होती जा रही है। बीते 24 घंटों में गर्मी के कारण फिर से तीन लोगों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को दो बच्चों समेत चार लोगों की लूज मोशन और गर्मी के कारण बेहोश होने से मौत हुई थी। इसके अलावा शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में डायरिया और हीट वेव से 40 मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ी।

मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मोरटी कट के पास जोगेंद्र गुरुवार के दिन दोपहर में बेहोश होकर गिर गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत कंबाइंड अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार जोगेंद्र को हीट स्टोक की आशंका है। दूसरी ओर से राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी के पीछे झुग्गियों में रहने वाले ओमप्रकाश आज सुबह लगभग 11 बजे अचानक बेहोश हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते में एंबुलेस पर तैनात ईएमटी अमित ने उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार ओमप्रकाश हीट स्ट्रोक की चपेट में आए थे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास रविंद्र पाल मृत अवस्था में मिले। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जीआरपी ने आशंका जताई है कि गर्मी के कारण रविंद्र की मौत हो सकती है।

Tags:    

Similar News