वैशाली मेट्रो स्टेशन के निकट मिली युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Update: 2025-01-01 10:29 GMT

- युवती की सीने पर बताई जा रहे हैं चोट के निशान

- नहीं हुई पहचान पुलिस का अनुमान- हत्या कर फेंका गया होगा शव

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना कौशांबी क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास एक पार्क में एक युवती का शव मिला है। शव को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है, और उसके सीने पर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हत्या की आशंका

गाजियाबाद के एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कौशांबी के वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास बने पार्क में एक युवती का शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो लगभग 25 वर्ष की युवती का शव पड़ा था।

मृतका के कपड़े सही सलामत थे, लेकिन उसके सीने पर चोट के निशान थे। पुलिस युवती की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News