साइबर ठगों ने महिला के आधार कार्ड से लोन लेने की घटना को अंजाम दिया
By : Nandani Shukla
Update: 2024-12-12 11:50 GMT
पीड़िता को बैंक जाने पर पता चला घटना का
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद निवासी एक महिला के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके साइबर ठगों ने एक लाख का लोन ले लिया। महिला को जब लोन के लिए अप्लाई करने पर इस बात का पता चला, तो उसने मोदीनगर थाने में इस संबंध में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बेगमाबाद निवासी महिला पिंकी अपने परिवार के साथ रहती हैं। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक निजी बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके आधार कार्ड पर एक लाख रुपये का लोन चल रहा है। महिला का कहना है कि उसने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन नहीं लिया है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।