पारपा गांव में फिर दिखा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर किया रेस्क्यू

Update: 2024-08-30 06:44 GMT

हापुड़, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित गांव पारपा में गुरुवार को एक बार फिर मगरमच्छ दिखा। मगरमच्छ तालाब के बजाय गांव के बाहरी हिस्से में दिखा। मगरमच्छ दिखने से गांव में अफरातफरी मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया। घंटों चले आपरेशन के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है।

वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा कि पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था। मगरमच्छ जाल में फंस गया। उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News