पार्षद ने मेयर को लिखा पत्र, बरसात से पहले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया जाए ठीक

Update: 2024-05-29 09:15 GMT

सोनिया (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। वार्ड 72 की पार्षद कुसुम गोयल ने मेयर सुनीता दयाल को पत्र लिखा है। जिसमें बरसात से पहले पार्कों में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई और उनकी मरम्मत के कार्य को पूरा करने की अपील की गई है।

पार्षद कुसुम गोयल ने कहा कि बरसात का समय आने वाला है। वार्ड 72 के फलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हुए हैं। काफी दिनों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई नहीं हुई है और ना ही मरम्मत का काम हुआ है। कुछ जगह तो उनके ऊपर लगे लोहे के जाल भी टूट गए हैं। उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग से हम बरसात के पानी को जमीन में ले जाते हैं ताकि पानी का लेवल बना रहे और बरसात में पानी की कमी ना हो।

उन्होंने कहा कि आज के जीवन में पानी की एक बूंद भी काफी कीमती है लेकिन नगर निगम जलकल अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम खत्म होता जा रहा है। इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई और उनके मरम्मत का काम जल्द करने की व्यवस्था की जाए।

Tags:    

Similar News