गाजियाबाद में पार्षद परिवार ने इस वजह से किया चुनाव का बहिष्कार

Update: 2024-04-26 10:24 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में वार्ड संख्या 95 प्रेम नगर कैला से मौजूदा पार्षद रुखसार सैफी के परिवार ने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाला। पार्षद परिवार के लगभग 20 मतदाताओं ने वार्ड में अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

गाजियाबाद के प्रेम नगर कैला से आम आदमी पार्टी से पार्षद रुखसार सैफी और उनके जेठ व पूर्व पार्षद रहे जाकिर अली सैफी और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद नरगिस सहित परिवार के लगभग 20 लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 से किनारा किया है। बता दें कि वार्ड नंबर 95 से जाकिर अली सैफी और उनकी पत्नी नरगिस कांग्रेस पार्टी से पार्षद रह चुकी है जबकि वर्तमान में रुखसाना सैफी आम आदमी पार्टी से पार्षद है।

अली सैफी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन वार्ड की अनदेखी करता है। वार्ड में पिछले काफी समय से पानी और सड़क की समस्या बनी हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जिसके चलते पार्षद परिवार के 20 लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News