शालीमार गार्डन में अवैध रूप से गेट लगाने पर निगम के अधिकारी ने लिखाया मुकदमा
गाजियाबाद। विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन में शिकायत के बाद हटाया गया गेट को फिर से कुछ लोगों के लगवाए जाने पर नगर निगम के मोहन नगर जोन प्रभारी की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगर निगम मोहननगर जोन के जोनल प्रभारी आर के सिंह ने शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जोनल प्रभारी ने पुलिस को मामले के बारे में बताया कि मोहित चौधरी निवासी पप्पू कॉलोनी की आईजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत कि विक्रम एंक्लेव में अवैध रूप से सड़क पर लगाया गया गेट हटवा दिया जाए फिर नगर निगम की टीम ने 3 जुलाई को हटवा दिया था।
इस दौरान गेट लगे हुए और हटाए जाने के फोटो व वीडियो भी बनाए गए थे। आरोप है कि उक्त गेट को वहां के कुछ अज्ञात लोगों ने फिर से लगा दिया। हटाया गया गेट फिर से लगाए जाने पर स्थानीय लोगों ने नगर निगम में फिर से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने पर जोनल प्रभारी ने शालीमार गार्डन थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क पर अवैध रूप से गेट लगाए जाने के मामले में शिकायत की है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि जोनल प्रभारी की शिकायत में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।