कई इलाको मे दूषित पानी की आपूर्ति, अधिक टीडीएस आने से बीमारी होने की आशंका

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-11-15 11:53 GMT


गाजियाबाद। कई इलाकों में शुक्रवार को दूषित पानी की आपूर्ति हुई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। इन इलाकों में पानी की टीडीएस 750 से 1100 के बीच पाया गया है। लोगों का आरोप है कि पानी की अधिक टीडीएस आने से बीमारी फैल रही है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।

वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी में पानी की दूषित पानी की आपूर्ति होने से लोगों को काफी दिक्कत हुई। लोगों का आरोप है कि नगर निगम में कई बार शिकायत के बाद भी पानी की गुणवत्ता कम नहीं हो रही है। इससे लोग बोतल बंद पानी पर निर्भर हो गए हैं, जिससे जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वैशाली सेक्टर तीन निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि पानी में बदबू और अजीब स्वाद भी महसूस हो रहा है। यह समस्या पिछले पिछले दो सप्ताह से बनी हुई है। इससे बीमारी फैल रही है। नगर में कई बार शिकायत की मगर अधिकारी भी आश्वासन देकर टाल देते है। समस्या जस की तस बनी हुई है।

वसुंधरा सेक्टर एक निवासी रीना शर्मा ने बताया कि घर के पानी के फिल्टर को बार-बार बदलवाना पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त खर्च हो रहा है। कई बार फिल्टर बदलवा चुके है। पिछले दो तीन सप्ताह से लगातार पानी की टीडीएस बढ़ता जा रहा है। टीडीएस 750 से 1100 तक पुहंच जाता है। इससे पानी की नहाने में प्रयोग के करने से तत्वा संबंधी बीमारी फैल रही है। इससे लोगों को खुजली, जलन और बाल झड़ने की समस्या बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News