वाराणसी : जुलाई में शुरू होगा गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

Update: 2023-06-17 10:09 GMT

वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जुलाई महीने से शुरू होगा। यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) और बीसीसीआई के अनुबंध के बाद स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपीसीए एपेक्स कमेटी की बैठक में इसको हरी झंडी मिल चुकी है।

ग्राउंड में होगी 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता

यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम के टेंडर की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। 400 करोड़ की लागत से 32 एकड़ क्षेत्रफल में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। ग्राउंड में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां चार ड्रेसिंग रूम व तीन प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए जाएंगे। बारिश के पानी को निकालने के लिए खास आधुनिक सिस्टम और खास एलईडी लाइटें भी लगाई जानी हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय काल में वाराणसी का विकास किया जा रहा है। आध्यात्मिक नगरी में मठ-मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है। वहीं व्यापार, खेल समेत अन्य क्षेत्रों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी क्रम में गंजारी में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। 

Tags:    

Similar News