नीट और यूजीसी नेट की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ। नीट परीक्षा में हुई धांधली और यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द करने के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधान सभा घेराव के लिए निकले। थोड़ा ही आगे चलने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
इसके बाद अजय राय समेत पार्टी नेता बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़ने लगे। फिर पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोका और जबरदस्ती प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन ले गई।