देश में माओवाद लागू करने का तरीका ढूंढ़ रही हैं कांग्रेस : कृष्ण बीर चौधरी

Update: 2024-04-24 07:29 GMT

गाजियाबाद। भारत सरकार की हाई लेवल एम एस पी कमेटी के सदस्य कृष्ण बीर चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनवाकर 500 वर्षों का इतिहास बदला है। ये भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। राम मंदिर के बनने पर दुनिया में सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगों में बहुत खुशी की लहर है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने रामलला मंदिर के उद्घाटन अवसर पर दिये निमंत्रण को ठुकराकर भगवान राम के करोड़ों भक्तों, लाखों साधु संतों और सनातन का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तो राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का भी संसद में काले कपड़े पहनकर विरोध किया था। आखिर कांग्रेस पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण करके सिर्फ उनकी वोटों की खातिर, बार बार हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाकर सनातन का अपमान क्यों करती है?

कृष्ण बीर चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो सभी की संपत्ति की जांच करवाने और महिलाओं की ज्वैलरी की घोषणा करने की बात की है और सारी दंपति को देश में सबमें बराबर बांटने की बात की है ये तो पूरी तरह से देश में माओवाद लागू करने का तरीका है। ऐसा करके तो ये देश को बर्बादी की और ले जायेंगे। कृष्ण बीर चौधरी विजय नगर और प्रताप विहार में हनुमान जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। शोभा यात्रा का आयोजन श्री राम सेवा समिति लाइन पर के द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News