इंदिरापुरम स्थित दिव्यांग पार्क में आम लोगों का कब्जा, दिव्यांग कहां जाएं

Update: 2024-05-04 07:04 GMT

-गार्ड ड्यूटी पर नहीं होने की वजह से समान्य लोग आ रहे हैं पार्क में

-दिव्यांग बच्चों को हो रही हैं परेशानी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम नीतिखंड एक स्थित दिव्यांग पार्क की हालत खराब हो रखी है। यहां पर गेट खुला पड़ा है और कोई भी गार्ड ड्यूटी पर नहीं है। इसकी वजह से समान्य लोग पार्क में आ रहे हैं और पार्क में काफी भीड़ हो रही है जिससे दिव्यांग बच्चों को परेशानी हो रही है।

ये पार्क दिव्यांगजनों के लिए बनाया गया है पर आजकल यहां सामान्य बच्चे बड़े महिला पुरुष सभी घूम रहे हैं। महिलाएं योगा क्लास चला रही हैं, सामान्य बच्चे तेज तेज साइकिल चला रहे हैं, बुरी तरह भीड़ हो रखी है। ऐसे में दिव्यांग बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गेट पर सामान्य लोगों को कोई रोकने और पूछने वाला नहीं है। दिव्यांगजनों का कहना है कि जीडीए के अधिकारी संज्ञान लेकर तुरंत गार्ड की व्यवस्था करें। ताकि दिव्यांग पार्क में सिर्फ दिव्यांग ही आराम से घूम सकें।

Tags:    

Similar News