सर्दी ने कुत्तों को बनाया क्रूर! 24 घंटे में 516 लोगों ने लगवाई रेबीज वैक्सीन
-आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
मोहसिन खान
गाजियाबाद। आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। शीतलहर के दौरान जहां लोग रजाई में घुसकर गर्मी ले रहे हैं, वहीं आवारा कुत्ते इधर-उधर भटकते हुए हिंसक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुत्तों के काटने के कारण शहर के 516 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाई है। सोमवार सुबह जिला एमएमजी अस्पताल में एआरवी सेंटर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। दोपहर दो बजे तक लोगों को एआरवी दी गई। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह के अनुसार, एक से 30 दिसंबर तक सेंटर पर 2322 लोगों को एआरवी दी गई है।
नवंबर में 2028 लोगों ने लगवाई थी एआरवी
पिछले चार दिनों में यह संख्या बढ़ी है। नवंबर में कुल 2028 लोगों ने एआरवी लगवाई थी। सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल में 62 बच्चों और 40 बुजुर्गों समेत कुल 335 लोगों ने एआरवी लगवाई। संयुक्त अस्पताल में 28 बच्चों समेत कुल 181 लोगों ने एआरवी लगवाई।
जिला एमएमजी अस्पताल में एआरवी लगवाने वालों की संख्या (दो माह)
एआरवी लगवाने वाले
पुरुष
महिला
बच्चे
बुजुर्ग | नवंबर 911 660 660 112 | दिसंबर 1131 411 618 105 |
जनवरी में तैयार हो जाएगा दूसरा एबीसी सेंटर
आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में बनाए जा रहे दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो जाएगा। जनवरी के अंत तक इस सेंटर में कार्य शुरू करने की तैयारी है, जिससे रोजाना कुत्तों के बंध्याकरण की संख्या में भी वृद्धि होगी। वर्तमान में नगर निगम द्वारा शहर के राजनगर एक्सटेंशन में एक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर संचालित है।
बढ़ेगी कुत्तों के बंध्याकरण की संख्या
इस सेंटर में रोजाना 25 कुत्तों का बंध्याकरण और टीकाकरण किया जाता है। दूसरा एबीसी सेंटर रोजाना 40 कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण की क्षमता से तैयार किया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण पर 1.85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एबीसी सेंटर का निर्माण जल निगम की सीएंडडीएस विंग द्वारा किया जा रहा है।
डॉ. अनुज कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, ने बताया कि तीसरा एबीसी सेंटर सिद्धार्थ विहार में बनाया जा रहा है। यह शहर का सबसे बड़ा एबीसी सेंटर होगा, और सितंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस सेंटर में रोजाना 50 कुत्तों का बंध्याकरण और टीकाकरण किया जा सकेगा।