CM योगी का दौरा: सीएम योगी गोरखपुर में रामगढ़ताल रिंग रोड सहित 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

सीएम योगी गोरख में रामगढ़ताल रिंग रोड समेत 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे;

Update: 2023-07-23 06:49 GMT

सीएम योगी रविवार को गोरखपुर शहर में रामगढ़ताल रिंग रोड समेत 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें खेल परिसर के निर्माण के अलावा 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प की योजना शामिल है। शुक्रवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में अधिकारी जुटे रहे. अधिकारियों का कहना है कि इससे शहर के विकास में तेजी आएगी।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, सीएम योगी रविवार को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक दो लेन ताल रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे. जीडीए की ओर से बन रही इस रिंग रोड के लिए 44 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। इसके अलावा 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी जीडीए द्वारा कायाकल्प किया जाएगा।शिलान्यास की इन परियोजनाओं में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 68.11 करोड़ रुपये लागत की पांच परियोजनाएं और जिला शहरी विकास एजेंसी (डीयूडीए) की 9.69 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाएं शामिल हैं.इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर के बगल में भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस जल क्रीड़ा परिसर के लिए कुल 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये का बजट तय किया गया है. दो एकड़ में बनने वाले कॉम्प्लेक्स में आधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Tags:    

Similar News