सफाई लेबर अब नहीं लेंगे मिश्रित कूड़ा, गीतांजलि सोसायटी में कूड़ों के लिए नि:शुल्क सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू

Update: 2024-04-06 11:27 GMT

गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आज बेहद जरूरी विधा है। कैपिसिटी बिल्डिंग एंड ट्रेनिंग ऑन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संस्थान और आईपीसीए ने गीतांजलि सोसायटी में कूड़ों के लिए नि:शुल्क सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है।

गीतांजलि सोसायटी में प्रस्तावित कम्पोजिट साइट का उद्घाटन आज किया गया। इसके तुरंत बाद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईपीसीए के डिप्टी मैनेजर राहुल सैनी द्वारा गीतांजलि वासियों के लिए वेस्ट मैनेजमेंट वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया और लोगाों के सवालों के जवाब दिया गया। इस दौरान गीतांजलि सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन कुमार भी वेस्ट मैनेजमेंट पर बोले।

गाजियाबाद में वसुंधरा के सेक्टर 18 की गीतांजलि सोसायटी में आज से हर घर में कूड़ेदान के दो-दो डिब्बे रखना अनिवार्य कर दिया है। एक डिब्बे में गीला कूड़ा तो दूसरे डिब्बे में सूखा कूड़ा। तो वहीं सफाई लेबर को भी अलग-अलग कूड़ा देना होगा अगर मिश्रित कूड़ा दिया तो वो नहीं लेंगे। इसके लिए दो संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।

Tags:    

Similar News