गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान रहा 7 डिग्री सेल्सियस
मोहसिन खान
गाजियाबाद। दो दिन पहले हल्की बारिश के बाद हवा साफ होने लगी है। पिछले दो दिनों से AQI 300 के नीचे आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। दीपावली के दौरान प्रदूषण इस हद तक बढ़ा था कि एक महीने तक लोगों को जहरीली हवा का सामना करना पड़ा। इससे सांस और बीपी के मरीजों की अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई थी। अब प्रदूषण कम होने से राहत मिली है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है।
हवा में सुधार से राहत
हवा में सुधार होने से लोगों को राहत मिली है। पिछले आठ दिन से लगातार AQI 300 के पार पहुंच रहा था। सुबह के समय पारा 7 डिग्री सेल्सियस था, और दिन में ठिठुरन जैसा मौसम रहेगा। पिछले चार दिनों में मौसम में बदलाव आया, जहां हल्की बारिश हुई, लेकिन धूप तेज नहीं हो पाई। शाम 4 बजे के बाद ही तापमान गिरना शुरू हो रहा है।
स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का आदेश
आठ दिन पहले जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का आदेश दिया था, जिससे छोटे बच्चों को राहत मिली है, क्योंकि उन्हें स्कूल नहीं जाना पड़ रहा। हालांकि, जहरीली हवा से अभी भी पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई है। बारिश के बाद हवा साफ हो सकती है और आने वाले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता में और सुधार हो सकता है। गाजियाबाद का AQI अब 244 दर्ज किया गया है।