स्कूल प्रशासन की मनमानी के विरोध में बच्चे स्कूल गेट पर पढने को मजबूर

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-08 12:36 GMT

डीडीपीएस संजयनगर और अभिभावकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। डीडीपीएस संजयनगर और अभिभावकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभिभावक अपनी मांग को लेकर सातवें दिन भी स्कूल गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं। आज स्कूल प्रशासन की मनमानी के विरोध में बच्चे भी स्कूल गेट पर पढने को मजबूर हो गए।

इस विवाद के चलते बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। बच्चे स्कूल नाहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से वह सिलेबस में पीछे छूट गए हैं। ऐसे में अब बच्चों ने धरने पर बैठे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल गेट पर ही पढाई शुरू कर दी है। अभिभावकों का आरोप है कि सात दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई इस समस्या का हल निकालने को तैयार नहीं है।

स्कूल प्रबंधन की मनमानी के आगे कोई कार्रवाई करने को तैयार नही हैं और हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। स्कूल हमारे बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने पर तुला है। हालांकि अभिभावकों ने स्पष्टï कहा है कि वह अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में नहीं शिफ्ट होने देंगे।

Tags:    

Similar News