करंट से मासूम की मौत, नागरिकों का हंगामा

Update: 2024-08-04 09:27 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर आसपास के नागरिकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाक्षेत्र की झील वाली मस्जिद कॉलोनी में सुबारती उर्फ मोनी । सपरिवार रहते हैं। परिवार में पत्नी फरजाना के अलावा 2 बच्चे चार माह डेका पुत्र हजमा व हुसैन (3) हैं। सुबारती रिक्शा चलाते हैं। शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे 3 साल का हुसैन घर के बाहर खेल रहा था। वह घर से 50 मीटर की दूरी पर पहुंच गया और विद्युत पोल को पकड़ लिया। पोल को पकड़ने पर वह करंट की चपेट में आ गया। बाद में नागरिकों ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। बच्चे को नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने हुसैन को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के विरोध में कॉलोनी के सैकड़ों नागरिक एकत्र हो गए। उन्होंने कहा कि विद्युत पोल पर एक तार लिपटा है, जिसमें आए दिन करेंट उतर आता है। एक माह पहले भी बिजली विभाग से शिकायत की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नागरिकों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने की सूचना पर एसीपी मसूरी सर्किल नरेश कुमार व थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और नागरिकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं, घटना के बाद अधिशासी अधिकारी बह्मानंद व एसडीओ नितिन आनंद का मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा।

Tags:    

Similar News