मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए रिक्त पदों को भरने के निर्देश

Update: 2024-06-07 12:24 GMT

नेहा सिंह तोमर

लखनऊ। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता से जुड़े सभी कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे सरकार की प्राथमिकता है। जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी है वहां से तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी चयन आयोग को भेजा जाए। जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है, फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें।

Tags:    

Similar News