गाजियाबाद सहित संजय नगर में धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व
गाजियाबाद। नहाय खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व उदयगामी सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ। सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न हुआ। छठ एक ऐसा त्यौहार जिसका बिहार के हर व्यक्ति को साल भर इंतजार रहता है। इस बार 5-9 नवंबर तक ये मनाया गया। यह सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित एक त्यौहार है।
चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में वो यहां छठ पर्व को मनाते हुए सभी श्रद्धालुओं से मिले और उन्हें बधाई देते हुए छठ माई के पूजन में शामिल हुए। छठ माई से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संजीव शर्मा काफी उत्साहित दिखे। इसी के साथ भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने भी संजय नगर सैक्टर 23 में हो रहे छठ पूजा का दर्शन किया । सुबह 5 बजे से संजय नगर सैक्टर 23 में पंडित उग्रनाथ वत्स के जी ब्लॉक पानी की टंकी वाले घाट, डी एन सिंह वाले पुलिस चौकी पानी की टंकी घाट, गौरी शंकर सिंह के बी ब्लॉक पार्क के घाट और सियाराम यादव के गुलधर पार्क वाले घाट छठ पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू किया। सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए छठ वृत्तियों को शीश झुकाकर नमन किया तथा सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। छठ माई से आशीर्वाद प्राप्त कर समितियों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। गाजियाबाद के कई स्थानों की तरह संजय नगर में प्रतिवर्ष छठ महापर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पर्व पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने सभी को छठ की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पंडित उग्रनाथ वत्स (अध्यक्ष), भाजपा नेता अमरदत्त शर्माभाजपा नेता डी एन सिंह,पूर्व पार्षद मनबीर नागर,पार्षद पप्पू नागर, समाज सेवी राजू भैया, सियाराम यादव, ओम प्रकाश शाह,अविनाश ओझा, शांतिनाथ स्रोत्रीय,
कमल पाल ,बैजू झा, अमित नागर, प्रकाश झा, गौरी शंकर सिंह, अखिलेश सिंह, करण सिंह, मनोज गिरी, भूषण शर्मा , राहुल शर्मा, उपेन्द्र राठी, देश बंधु गोयल, विनोद राघव आदि मौजूद रहे।