गाजियाबाद में गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी
- साइबर ठग ने पांच रुपए भुगतान करने की कही थी बात
मोहसिन खान
गाजियाबाद। वैशाली निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठग ने आईजीएल कंपनी का कनेक्शन काटने की धमकी देकर 2 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने पीड़ित के पास 5 रुपए भेजने के लिए कहा था। इसके बाद ठग ने लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से भारी रकम निकल गई।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 वैशाली निवासी कपिल गुप्ता के पास से एक कॉल आई थी। कॉल करता ठग अपने आप को आईजीएल कंपनी से बता रहा था। ठग ने कहा कि आपको 5 रुपए का भुगतान करना होगा नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस बीच ठग ने एक लिंक भेजा। जैसे ही कपिल गुप्ता ने ठग द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से कई बार में 2 लाख 25 हजार निकल गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाना कौशांबी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।