बेटे को दुष्कर्म में गिरफ्तार बताकर बुजुर्ग से ठगे ₹500000, शिकायत दर्ज
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद । साइबर अपराधियों ने कवि नगर थाना क्षेत्र की सोसाइटी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने फोन कर बताया कि उनके बेटे को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे छोड़ने के चलते ₹500000 बुजुर्ग से ट्रांसफर कर लिए गए ।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दोपहर में उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह गाजियाबाद पुलिस का इंस्पेक्टर बोल रहा है उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है मुंबई के रहने वाली लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है आशीष को लेने मुंबई से पुलिस आई हुई है उन्हें कहा गया कि यदि वह ₹500000 बताए गए खाते में ट्रांसफर कर देते हैं तो उनके बेटे का अपराधी की सूची से नाम कटवा देंगे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।