हैरिटेज सोसायटी में धर्मार्थ हौम्योपैथी चिकित्सालय का शुभारंभ

Update: 2024-05-25 12:12 GMT

गाजियाबाद। आज भारत विकास परिषद इन्दिरापुरम मुख्य शाखा ने ज्ञान खंड 2 डिवाइन हैरिटेज सोसायटी में धर्मार्थ हौम्योपैथी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। गुरप्रीत सिंह रम्मी संस्थापक खालसा हेल्प इंटरनेशनल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उत्थान होमियोपैथी के डायरेक्टर डां आदेश त्यागी ने बताया कि सुबह 9:30 से 11:30 एवं शाम को 7:30 से 9 बजे तक 20 रुप‌ए मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर पांच दिन की मुफ्त दवा भारत विकास परिषद के सहयोग से दी जाएगी। तीन अनुभवी होमियोपैथी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। गुरप्रीत सिंह रम्मी ने परिषद के 15 वर्षो से चल रहे सेवा कार्य 150 वैक्सीन शिविर आक्सीजन, सूखा राशन, कोविड रसोई प्याऊ वाटर, कूलर मशीन बाल विकास, चिकित्सा के आदि कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को सेवा कार्य से जुड़ने एवं प्रेरणा लेने का आग्रह किया। इन कार्य में सदेव खालसा हेल्प से सहयोग देने का वादा किया।

गाइस अवसर पर मुफ्त जांच शिविर संयुक्त रूप से अवंतिका हास्पिटल एवं मकनपुर डिस्पैंसरी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हिमोग्लोबिन जांच शुगर जांच ब्लडप्रेशर जांच एवं मोसमी बीमारियों दस्त बुखार लू से बचने के उपाय एवं दवाइयां दी गई। लगभग 150 लोगों ने इसका लाभ लिया। 

Tags:    

Similar News