यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर नमो भारत ट्रेन सेवाएं की टाइमिंग में बदलाव, रविवार सुबह 6 बजे से चलेगी

Update: 2024-06-13 07:59 GMT

गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं 16 जून यानी रविवार को सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से चलेगी। एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत हो।

वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं।

बता दें कि रविवार को समान्यत: ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहती है लेकिन 16 जून को 6 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध होगी।

Tags:    

Similar News