ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, राखी सिंह ने की ये अपील

Update: 2023-07-24 04:44 GMT

वाराणसी --ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम पहुंच चुकी है. वहीं वाराणसी में सर्वे शुरू होते है जिला जज वाराणसी  के 21 जुलाई के आदेश को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट  में कैविएट दाखिल कर दी गई है. अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से कैविएट पेटीशन ई-फाइलिंग मोड  से कैविएट दाखिल किया है.

श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष की मुख्य वादिनी राखी सिंह की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की गई है. अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से कैविएट पेटीशन ई-फाइलिंग मोड से दाखिल किया गया है. मुख्य वादिनी राखी सिंह ASI सर्वे के समर्थन में हैं, इस वजह से हाईकोर्ट में उनके द्वारा कैविएट इसलिए दायर किया गया है.

बताया जा रहा है कि ताकि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी अगर हाईकोर्ट में जिला जज के फैसले को चुनौती दे तो बगैर उन्हें सुने हाईकोर्ट फैसला ना सुना दे. इस वजह से ये कैविएट दाखिल की गई है. मस्जिद कमेटी की तरफ से अभी तक हाईकोर्ट में कोई अपील दाखिल नहीं की गई है. वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे सोमवार की सुबह से शुरू हो गया है.



Similar News