Caste Census: अखिलेश यादव बोले, जाति जनगणना होने से समाज जुड़ेगा, सभी को हक और सम्मान मिलेगा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जाति जनगणना होने से समाज जुड़ेगा। जिन जाति के लोगों को अभी तक उनका हक और सम्मान नहीं मिला है उन्हें उनका हक मिलेगा। इससे पता चल सकेगा कि कौन सी जातियां विकास में पीछे छूट गई हैं।
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना जरूरी है। इससे उन्हें वो हक मिलेगा जिसकी बात बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर करते थे। अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
https://x.com/ANINewsUP/status/1712349630321856610?s=20
इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खुलकर जातीय जनगणना की वकालत करते रहे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जातीय जनगणना कराने के साथ ही आर्थिक सर्वे कराने का वादा किया है।
कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जातीय जनगणना एक प्रमुख मुद्दा बनेगा।