श्मशान की भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा हटाने का प्रयास कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ग्रामीणों ने की लेखपाल और भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Update: 2024-08-30 12:26 GMT

नेहा सिंह तोमर

हापुड़। जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र में अवैध तौर पर श्मशान की भूमि पर कब्जे का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ग्राम अचपल गढ़ी के किसानों और ग्रामवासियों के खिलाफ स्थानीय लेखपाल ने षड्यंत्र के तहत भूमाफियाओं के साथ मिलकर थाने में केस दर्ज करा दिया है।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को गांव के किसानों और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों का आरोप है कि स्थानीय लेखपाल ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर केस दर्ज कराया है। दरअसल, सारा विवाद श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर है। किसानों ने अपर जिलाअधिकारी और पुलिस से इस मामले की गहनता से जांच कराकर संबंधित लेखपाल और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News