खोड़ा की सभा में कैबिनेट मंत्री सुनिल शर्मा ने अतुल गर्ग के साथ अपने संबंधों पर की खुलकर चर्चा
गाजियाबाद। खोड़ा क्षेत्र के अनिल विहार और करण विहार में जनसभा आयोजित की गई। इसमें लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ,राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, योगेश भाटी, देवेन्द्र गिरी, हरेंद्र चौधरी, डीएन सिंह, बॉबी त्यागी, सुशील गौतम आदि पहुंचे। सभा में अपार भीड़ जुटी। जनसभा में अबकी बार 400 पार और तीसरी बार मोदी सरकार के नारों का स्वर बार-बार गूंजता रहा।
सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि अतुल गर्ग मेरे साथ विधायक रहे हैं और आज मेरी विधानसभा में लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आप सभी के बीच अपने समर्थन की अपील करने आए हैं। उनके साथ रहकर इनके सरल और खुशदिली के मिजाज में रहते हुए हम दोनों ने मिलकर अपने-अपने विधानसभा में विकास कार्य किया है। आज मैं दावे के साथ आपके बीच में कह सकता हूं कि सांसद बनने के बाद मैं उनसे अपनी विधानसभा ही नहीं अभी तो पूरी लोकसभा क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर विकास के पहिए तो आगे बढ़ाने में पूरी भूमिका अदा करूंगा। निश्चित तौर पर खोड़ा क्षेत्र केंद्र और प्रदेश के विकास कार्य योजनाओं से उत्तर प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मोदी और योगी के शासन में जो भी हुआ वह सब आपने देखा है। हमारे साथी अतुल गर्ग को आपके द्वारा दिया गया वोट मोदी और योगी के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड का प्रतिरूप होगा।
तो वहीं अतुल गर्ग ने कहा कि मैं अगर खोड़ा वासियों से कहूं कि आप मुझे सब वोट दे देना आपकी वोट लेने के लिए मैं इस सभा के माध्यम से आपके बीच आया हूं तो यह बात चुनावी भाषण के लहजे में होगी क्योंकि जो भी प्रत्याशी आता है वह सब अपने लिए वोट मांगता है लेकिन मैं आप सभी के बीच यह कहने आया हूं की आपको वोट अपनी वोट की ताकत को बनाए रखने के लिए देना है। आपकी वोट से ही धारा 370 हटी, आपकी ही वोट से 500 वर्ष से अटका राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ आपके ही वोट से एक भारत श्रेष्ठ भारत के मार्ग पर यह देश अग्रसर हो रहा है और अब आपके ही वोट के माध्यम से मोदी सरकार के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का नए अवसर मोदी सरकार को मिलना है।