धोखाधड़ी कर साइबर ठगी के रुपए युवक के खाते में मंगाए

Update: 2024-07-04 06:10 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूखनगर निवासी एक युवक को झांसे में लेकर दो युवकों ने ठगी के रुपये उसके खाते में मंगा लिए। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का पता लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीला मोड थानाक्षेत्र के फरूखनगर निवासी नाजिम का कहना है कि उसकी गगन विहार भोपुरा में ड्राईक्लीन की दुकान है। दुकान पर आसिफ और उसका भाई सलीम आते रहते हैं। नाजिम का कहना है कि एक दिन आसिफ ने उसके मोबाइल में रुपये भेजने का झांसा देकर उससे उसका कोड पता कर लिया। इसके बाद उक्त लोगों ने उसके खाते में कुछ रुपये डलवा दिए। बाद में दोनों ने अलग-अलग समय में उसके मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से हजारों रुपये की ट्रांजेक्शन की।

इसी तरह उसके पड़ोसी दुकानदार के खाते में भी रुपये मंगाए गए। बीती सात जून को पुलिस ने उससे पूछताछ की तो धोखाधड़ी का पता लगा। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग साइबर अपराधी हैं। टीला मोड पुलिस ने नाजिम की तहरीर पर उक्त दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News