नवरात्र में फल खरीदने में होगी जेब ढीली, श्रद्धालुओं को व्रत करना पड़ेगा महंगा

Update: 2024-04-09 08:23 GMT

-फलों के दाम में 10 से 20, 30 रुपये तक का आया उछाल

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही फलों के दाम में उछाल देखने को मिला है। केला, संतरा, आम, अनार, पपीता के दामों में 10 से 20 रुपये की वृद्धि देखी गई है और किसी-किसी फल में 30 रुपये तक का भी उछाल आया है। तो वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिन में फलों के दाम और बढ़ सकते हैं। फलों के दाम बढ़ने से व्रतियों के लिए फलाहार करना महंगा पड़ेगा।

फल विक्रेता नीलू कुमार ने बताया कि थोक में अच्छी श्रेणी का सेब 110 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। वहीं उससे नीचे श्रेणी वाला सेब 80 से 90 रुपये प्रति किलो है। फुटकर में 120 से 160 तक सेब बेचा जा रहा है। अनार के दामों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। मंडी में 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है। वहीं फुटकर विक्रेता 110 से 140 रुपये किलो बेच रहे हैं।

फुटकर विक्रेता नीरज ने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही फलों में 10 से 20 रुपये बढ़ गए हैं। नवरात्र में फलों की मांग और अधिक बढ़ जाती है एक दो दिन में दाम और बढ़ सकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि सेब की आवक कम होने और नवरात्र में फलों की मांग बढ़ने की वजह से फलों के दाम में बढ़ गए हैं।

सेब के दाम पहले 100 रुपये था, जो बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी तरह अनार के दाम 80 रुपये से बढ़कर 100, पपीता के दाम 40 रुपये से बढ़कर 70, अंगूर के दाम 80 रुपये से बढ़कर 100, खरबूजा के दाम 50 रुपये से बढ़कर 70, तरबूज के दाम 25 रुपये से बढ़कर 35, अनानास के दाम 40 रुपये से बढ़कर 60 और संतरा के दाम 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है। वहीं केला 40 रुपये प्रति दर्जन से बढ़कर 60-70 प्रति दर्जन हो गया है।

Tags:    

Similar News