गाजियाबाद में चल रहा फर्जी सिम बेचने का कारोबार, कहीं आपके आधार कार्ड पर तो नहीं चल रही सिम
सोनू सिंह
गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईडी बनाकर मोबाइल की सिम एक्टिवेट करवा लिया करते थे और उन सिमों को सप्लाई किया करते थे। इसके बाद ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
दरअसल थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने ताहीरपुर कट के पास चेकिंग की और वहां से तीन व्यक्तियों विनय, संजीव, अमित राठौर, को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से एक लैपटॉप बरामद हुआ है। जिसके द्वारा यह इंश्योरेंस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 2 मोबाइल फोन और 180 एक्टिव सिम बरामद की हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये छोटे-छोटे अमाउंट 5 से 7 हजार की ठगी किया करते थे। ताकि इनकी धर पकड़ ना हो सके लेकिन गाजियाबाद की हाईटेक पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है।