भोजुपर से कोशांबी आ रही बस पल्टी, चालक-परिचालक समेत कई सवारियां घायल

Update: 2024-10-18 12:52 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भोजुपर से कोशांबी आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से सवारी में हाहाकार मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची साहिबाबाद थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुट गई।

इस हादसे में बस चालक व परिचालक समेत आधा दर्ज लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना साहिबाबाद प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News