भाजपा नेता राहुल गोयल ने मुख्यमंत्री से की सुपरटेक के खिलाफ शिकायत

Update: 2024-08-10 08:53 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। भाजपा नेता राहुल गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र के माध्यम से सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ शिकायत करते हुए मदद की गुहार की है। पत्र में मुख्यमंत्री से यह निवेदन किया गया है कि भाजपा नेता के पिता ने वर्ष 2015 में सुपरटेक बिल्डर से एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसका कई वर्षों तक भी कब्जा न मिलने पर राहुल गोयल ने उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का दरवाजा खटखटाया और रेरा कोर्ट से बिल्डर के खिलाफ जीत हासिल कर वसूली प्रमाण पत्र जारी करवा लिया लेकिन जनवरी 2024 में जारी हुए वसूली प्रमाण पत्र आज तक भी बिल्डर की तानाशाही के आगे नाकाम ही साबित रहा और गौतमबुद्ध नगर के प्रशासनिक अधिकारी भी वसूली प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद अभी तक भी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए।

भाजपा नेता अपने निवेदन में मुख्यमंत्री से बताते हैं कि सुपरटेक बिल्डर एनसीएलएटी और दिवालिया जैसी समस्याओं से अपना झूझना बताते हुए राहत की बात करता है परन्तु अपने नोएडा स्थित ऑफिस में बैठकर कई अन्य दूसरे नामो से मासूम आम लोगो को अभी भी संपत्ति बेच भी रहा है, पुराने खरीदारों से अपने बकाया पैसे वसूल रहा है, ट्रांसफर चार्जेज एवं अन्य कई शुल्क के नाम पर अपने पुराने खरीदारों से करोड़ों की उगाई कर रहा है पर जैसे ही रेरा कोर्ट द्वारा वसूली प्रमाण पत्रों की बात बिल्डर के सामने आती है तो सुपरटेक बिल्डर अपने आप को दिवालिया बता देता है और यह तक कि दशक पुरानी संपत्तियों का कब्जा आज भी देने में असमर्थ बताता है।

Tags:    

Similar News