भाजपा नेत्री पर दबंगों का हमला, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह दबंगों ने भाजपा नेत्री और उनके परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में भावना बिष्ट परिवार के साथ रहती हैं। वह भाजपा नेता हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके बेटे के साथ पड़ोसियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद दोनों में समझोता हो गया था। बृहस्पतिवार सुबह फिर से झगड़ा होने लगा। झगड़ा से पहले आरोपी लाठी डंडों से तैयार बैठे हुए थे। आरोपियों ने उनके साथ, उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की। मारपीट में वह और परिवार के अन्य लोग भी घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अभिषेक और अजय उर्फ बोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सुनिल मिश्रा