भाजपा ने मनाई अंबेडकर जयंती

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-14 11:34 GMT
भाजपा ने मनाई अंबेडकर जयंती
  • whatsapp icon

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज गाजियाबाद के मार्केट अंबेडकर पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर को उनके जयंती दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, जो उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज उसी मार्ग पर भाजपा चलने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा गरीबों जरुरतमंदों के उत्थान के लिए काम किया। अब इस काम को भाजपा आगे बढ़ा रही है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रतिबंध है।

Tags:    

Similar News