विजयनगर में बाइक चोरी की कोशिश नाकाम, मालिक ने आरोपी को पकड़ा
बाइक चुराकर भाग रहा आरोपी दबोचा
मोहसिन खान
गाजियाबाद। विजयनगर सेक्टर-नौ में बाइक चुराकर भाग रहे बदमाश को बाइक मालिक और उसके भाई ने घेरकर दबोच लिया। शोर-शराबा सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने आरोपी की धुनाई कर दी। इसके बाद उसे विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
विजयनगर सेक्टर-नौ के सी-ब्लॉक में रहने वाले मोहित शुक्ला का कहना है कि 19 दिसंबर को उनकी बाइक घर के सामने खड़ी थी। रात करीब सवा दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी बाइक का लॉक खोलकर उसे चोरी करने लगा। आरोपी घर से करीब 50 मीटर दूर ही पहुंचा था कि उन्होंने उसे देख लिया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई रोहित की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
मोहित शुक्ला का कहना है कि शोर-शराबा सुनकर आसपास के काफी लोग इकट्ठे हो गए। जिन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी। लोगों से छुड़ाकर आरोपी को विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी की पहचान विजयनगर थानाक्षेत्र की आंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी विकास उर्फ बबलू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। मोहित शुक्ला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।