बिजनौर: भागूवाला में दलदल से निकाले गए हाथी की मौत, 16 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

Update: 2023-07-21 12:01 GMT

दलदल से बाहर आने के बाद हाथी कुछ देर तक बेहोश पड़ा रहा. करीब एक घंटे बाद हाथी डगमगाता हुआ पास के गन्ने के खेत में जाकर बैठ गया। गन्ने के खेत में पानी भर जाने से हाथी एक बार फिर दलदल में फंस गया. वन विभाग की टीम ने दो से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाथी को ट्रैक्टर की मदद से दलदल से बाहर निकाला.शुक्रवार तड़के भागूवाला में दलदल से निकाले गए हाथी की मौत हो गई। हथिनी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. भागूवाला में गुरुवार तड़के एक हाथी धान के खेत में फंस गया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 16 घंटे बाद हाथी को दलदल से बाहर निकाला.दलदल से बाहर आने के बाद हाथी कुछ देर तक बेहोश पड़ा रहा. करीब एक घंटे बाद हाथी डगमगाता हुआ पास के गन्ने के खेत में जाकर बैठ गया। गन्ने के खेत में पानी भर जाने से हाथी एक बार फिर दलदल में फंस गया. वन विभाग की टीम ने दो से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाथी को ट्रैक्टर की मदद से दलदल से बाहर निकाला.राजगढ़ वन क्षेत्र के रेंजर प्रिंस कुमार की देखरेख में हाथी का इलाज कराया गया. रेंजर प्रिंस कुमार के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे तक हाथी जिंदा था. करीब छह बजे हाथी की अचानक मौत हो गयी. रेंजर प्रिंस कुमार ने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम कराने के लिए टीम पहुंच रही है.|

Tags:    

Similar News