बिजनौर में बड़ा हादसा: नहर में गिरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, एक छात्र की मौत, 12 से ज्यादा छात्र घायल
जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस के नहर में पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सदाफल स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी, तभी ड्राइवर कृपाल सिंह की लापरवाही से बस बड़ी नहर में पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और नहर में घुसकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं बह रहा था। इस घटना में एक दर्जन छात्र घायल हो गए। निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराने के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान छात्र लकी (8) पुत्र महेश निवासी अलियारपुर की मौत हो गई है।