भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत फरीदनगर में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Update: 2024-05-20 10:12 GMT

भरत (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर चकबंदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। किसानों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि नगर पंचायत फरीदनगर में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में 16 जून 2023 को प्रदेश के सीएम को भी शिकायत पत्र भेजा गया था। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों का शोषण लगातार जारी है।

इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया है कि हरिजनों के पट्टे वसीयत द्वारा सामान्य जाति के लोगों को दिए गए हैं। छोटे किसानों को भी परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में धर्मेन्द्र सिंह, सुनील लोधी आदि किसान शामिल रहे।

Tags:    

Similar News