वर्षा ऋतु से पहले मंत्री ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा, नगर आयुक्त से कही यह बड़ी बात
सोनू सिंह
गाजियाबाद। वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग मंत्री एके शर्मा ने सभी नगर निकायों के नगर आयुक्त अधिकारियों से वार्ता करते हुए मानसून से पहले चल रही तैयारी को लेकर चर्चा की। इस दौरान गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा भी चल रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया जिसमें गाजियाबाद के सभी रेनवाटर हार्वेस्टिंग को व्यवस्थित करने का कार्य, नालों की सफाई का कार्य, अवैध डेरी पर अंकुश लगाने का कार्य, तथा जल भराव हॉटस्पॉट को चयनित करने का कार्य के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
बैठक के बाद नगर आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को मानसून से पूर्व बेहतर तैयारी करने के लिए भी निर्देश दिए। मंत्री नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान को तेज करने, कन्हा उपवन गौशाला की व्यवस्थाओं को बेहतर करने, ग्रीष्मकालीन ऋतु में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने, व अन्य विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई, नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बतायै। जिस पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों को सरहाया गया।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है और बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने का प्रयास भी मैकेनाइज्ड तरीके से गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है। उपकरणों की संख्या को बढ़ाते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है और चल रहे कार्यों को भी मजबूती से धरातल पर लाने के लिए मॉनिटरिंग को भी प्रबल किया गया है। आई ट्रिपल सी सेंटर के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग चल रही है जिसकी क्रम में कार्य योजना के अंतर्गत ही गाजियाबाद नगर निगम जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है।