'मौत आने से पहले हमें ऐसे कार्य करने चाहिए कि हमारे बाद भी दुनिया हमें याद रखें' : महंत नारायण गिरी

Update: 2024-05-24 08:21 GMT

कपिल (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्री महंत नारायण गिरी ने कहा कि दुनिया में जो भी आया है उसको एक दिन तो दुनिया से जाना ही है। एक दिन सभी को मौत आनी है मगर इससे पहले हमें ऐसे कार्य करने चाहिए कि हमारे बाद भी दुनिया हमें याद रखें। महंत नारायण गिरी के पंजाब के गांव पत्र में सिद्ध संत बाबा हिम्मत गिरी महाराज की प्राचीन समाधान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा हिम्मतगीरी महाराज ने सदैव धर्म के मार्ग का अनुसरण किया लोगों को सच्चा ज्ञान दिया और उनका सही मार्गदर्शन किया। यही कारण है कि वह आज भी भक्तों के दिलों में जिंदा है संत सम्मेलन में देशभर से संतों ने भाग लिया बाबा हिम्मत गिरी महाराज को उसकी समाधि को पूजा अर्चना के बाद श्रीमद् भागवत कथा के पूर्ण आहुति हुई।

इस सम्मेलन में श्रीहन धीरेंद्र पुरी महाराज श्री महंत मनोहर गिरी महाराज महंत गिरीश नंदन गिरी महाराज प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट बबलू गिरी महाराज समेत पंजाब मंडल के संत व देशभर से आए संत मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News