Bareilly News: 1600 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रिंग रोड, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत

Update: 2023-10-02 05:57 GMT

बरेली शहर के चारों ओर रिंग रोड के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 11 सितंबर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की भूमि मान्यता समिति (एलएसी) की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से मिलकर भूमि अधिग्रहण के रुके प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है. रिंग रोड की अनुमानित लागत 1600 करोड़ रुपये होगी. जिले में रिंग रोड के लिए 22 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। 21 गांवों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी लेकिन मीरगंज का रहपुरा जागीर गांव चकबंदी में था। इसलिए अधिग्रहण अटक गया। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी पाठक ने एसओसी से अनुरोध किया है कि जिन क्षेत्रों का अधिग्रहण किया जाना है उन्हें चकबंदी से मुक्त किया जाए। 80 फीसदी जमीन अधिग्रहण के बाद रिंग रोड का काम शुरू हो जायेगा. 20 किलोमीटर का पहला मार्ग ग्राम धंतिया से ग्राम चौबारी मुस्तकिल तक है। दूसरा भाग चौबारी मुस्तकिल से रजऊ परसपुर तक 12 किलोमीटर है। नैनीताल, दिल्ली और लखनऊ राजमार्गों को जोड़ने वाली रिंग रोड के हिस्से का निर्माण किया गया है। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी तिराहा से बड़ा बाईपास तक है। दो हिस्सों के निर्माण के बाद बरेली रिंग करीब 65 किलोमीटर लंबी हो जाएगी। ब्यूरो

इन गांवों के किसानों से जमीन ली जाएगी

धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बलकोठा, बादशाहनगर, सरनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुरा अटरिया, रोहता मुस्तकिल, रोहता एहतमाली, सहसिया हुसैनपुर एहतमाली, सहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सरायताल्फी मुस्तकिल, सरायताल्फी एहतमाली, महगवां, बिरिया नरेंद्रपुर, इटवा सुखदेवपुर, बहतिदह जागीर, रौंधी मुस्तकिल, महेशपुर ठाकुरान, बुखारा, चौबारी मुस्तकिल, बरीनगला, उमरसिया, लखौरा, दुबारी, पालपुर कमालपुर, धौरपुर ठाकुरान, परतासपुर, सैदपुर लश्करीगंज, सुंदरपुर, रजऊ परसपुर।

Tags:    

Similar News