Bareilly: महिला अस्पताल के एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बच्चे लेकर भागे तीमारदार; बड़ा हादसा टला

Update: 2023-11-28 07:23 GMT

महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में सुबह करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। वार्ड में 11 बच्चे भर्ती थे। आनन-फानन पूरे वार्ड को खाली करा लिया गया। विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद कराई गई, जिससे बड़ा हादसा टल सका।

बरेली के महिला अस्पताल में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एसएनसीयू वार्ड (स्पेशल न्यूर्बोन केयर यूनिट) में सुबह करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट होने से लपटें उठीं। इससे तीमारदार बच्चों को लेकर वार्ड से निकलकर भागने लगे। विद्युत बोर्ड से चिंगारी निकलने से रोकने के लिए अस्पताल की मुख्य सप्लाई लाइन बंद करनी पड़ी।

एसएनसीयू की लाइन अलग करने के बाद फिर अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टर और स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिस समय आग लगी उस समय यूनिट में 11 बच्चे भर्ती थे। दो बच्चों के परिजन निजी अस्पताल गए और आठ बच्चे सरकारी एंबुलेंस से बदायूं मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कराए गए हैं।


Tags:    

Similar News