बागपत न्यूज:यमुना नदी के पानी में बवंडर, धुएं और विस्फोट से सहमे ग्रामीण, वजह पता चली तो तुरंत दौड़े अधिकारी

Update: 2023-07-26 11:13 GMT

बुधवार तड़के जागोस गांव में यमुना नदी के बीचों-बीच आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फट गई, जिसके बाद नदी के पानी में बवंडर उठ गया और पानी 25-30 फीट तक ऊपर चढ़ गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति बंद कर दी.

नदी से धुआं और आग के साथ धमाके की आवाज निकल रही है

कोताना गांव के रहने वाले दिलशाद ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्होंने नदी के बीच से धुआं, आग और धमाके की आवाज आती देखी, जिसके बाद गांव के लोग दहशत में आ गए और नदी के किनारे जमा हो गए. ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। कासिम ने बताया कि सुबह जब वह उठा तो उसे नदी के ऊपर उठने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद एसडीएम बड़ौत, दलकल कर्मचारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली.

प्रशासन को सूचित कर गैस बंद कराई

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि सुबह तीन बजे अचानक पानीपत-दादरी पाइप लाइन फट गई। फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना गाजियाबाद प्रशासन को दी गई, जिसके बाद डीएम गाजियाबाद के निर्देश के बाद गैस सप्लाई बंद कर दी गई है. हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है.|

Tags:    

Similar News