बाबा राम रहीम: चौथी बार पैरोल पर बरनावा आश्रम पहुंचे डेरा प्रमुख, हनीप्रीत और परिजन भी साथ
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से चौथी बार 30 दिन की पैरोल लेने के बाद गुरुवार को बरनावा आश्रम पहुंच गए हैं. उनके साथ हनीप्रीत और परिवार के सदस्य भी आये हैं.रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख को हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा में लेकर रोहतक की सुनारिया जेल से हिरासत में ले लिया. जिले में आने पर उन्हें बागपत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा दी। शिविर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।राम रहीम की चारों गाड़ियों को सुरक्षा में लेकर सीओ बागपत विजय चौधरी, थाना प्रभारी बिनौली एनएस सिरोही और हरियाणा पुलिस आश्रम बरनावा में शाम साढ़े छह बजे पहुंची, इन चार गाड़ियों में से एक में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी थे.उनके आश्रम में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा था. साध संगत को आश्रम के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। सीओ ने बताया कि पैरोल के नियमों का पालन करते हुए आश्रम में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई भी की जाएगी।
1- बरनावा आश्रम में प्रवेश करती डेरा प्रमुख की गाड़ियाँ।
2-बरनावा आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।
डेरा प्रमुख चौथी बार पैरोल पर बरनावा आए हैं
डेरा प्रमुख गुरुमीत सिंह राम रहीम चौथी बार पैरोल पर बरनावा स्थित आश्रम में आए हैं. यहां पिछले साल 17 जून को 30 दिन और 15 अक्टूबर को 40 दिन, इस साल 21 जनवरी को 40 दिन बिताने के बाद वह पहली बार 3 मार्च को सुनारिया जेल गए थे।