अयोध्या: सीएम योगी ने कहा, देश में अयोध्या के अलावा कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां एक साथ 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हों
सीएम योगी ने गुरुवार को योगिराज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम, भरतकुंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अयोध्या के विकास की झलकियों पर आधारित एक शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में आज 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. ऐसी परियोजना देश के किसी एक शहर में नहीं चल रही होगी। जिस दिन ये काम जमीन पर उतर आएंगे, अयोध्या दुनिया की सबसे खूबसूरत नगरी बनकर रह जाएगी। जनवरी में जब पीएम मोदी के हाथों से 500 साल बाद रामलला अपने ही मंदिर में विराजेंगे तो दुनिया अयोध्या की ओर आकर्षित होगी. प्रमुख रेलवे स्टेशन का विकास कार्य हो रहा है। सूर्यकुंड और भरतकुंड में भी रेल विकास कार्य शुरू हो रहे हैं। इसी साल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी बनकर तैयार हो जाएगा। इतने मौके यहां आने वाले हैं कि जो अयोध्या नहीं आए वे पछता रहे होंगे। जिसने यहां जन्म नहीं लिया होगा, वह भी यही दुआ कर रहा होगा कि हमें भी अयोध्या में जन्म लेने का अवसर मिला होता तो हम भी सौभाग्यशाली होते। राम के बिना हमारा जीवन अधूरा समझा जाता है। भगवान राम जिस रूप में पूजे जाते हैं, पूजे जाते हैं, वे रामलला के रूप में साकार रूप में मंदिर निर्माण के साथ विराजमान होकर हम सबके सामने प्रकट होंगे |
सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गुरुवार को योगिराज भारत के धाम भरतकुंड के नंदीग्राम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने प्रभु श्रीराम से प्रधानमंत्री मोदी के सफल कार्यकाल के साथ-साथ उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की, मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत को उनका मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मिलता रहे। इस दौरान अयोध्या के विकास की झलकियों पर आधारित एक शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।
सीएम ने किया आह्वान- इस बार 21 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा है
सीएम ने कहा कि हर बड़ा शहर अयोध्या में शामिल होना चाहता है। ये है नई अयोध्या। इस बार रोशनी के त्योहार पर 21 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखें। सभी घाटों, मठ-मंदिर, सूर्यकुंड-भरत कुंड के साथ ही रोशनी के पर्व में अयोध्या के हर घर में दीप जलाने के कार्यक्रम हों. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें। अगले वर्ष हमारे श्रीराम आने वाले हैं। अपने-अपने महलों में बैठनेवाले हैं। इसकी तैयारी दीपोत्सव से प्रारंभ कर देनी चाहिए। विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है। 21 जून को योग महोत्सव का आयोजन होगा। हमें उनके साथ जुड़ना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है. भारत मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता हुआ प्रतीत होता है।
अब एक घंटे में लखनऊ और गोरखपुर से अयोध्या पहुंचती है
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान मिलता है. पीएम मोदी के सफल नेतृत्व को जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इससे प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी। कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. पहले अयोध्या के लिए न सड़कें थीं और न ट्रेन। पहले गोरखपुर और लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में पांच-छह घंटे लगते थे, आज एक घंटे में सफर तय हो जाता है। एयरपोर्ट बनने के बाद त्रेतायुग की याद ताजा करने का अवसर मिलेगा। जब लंका विजय के बाद भगवान श्रीराम पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे। आज अयोध्या के प्रत्येक वासी को हवाई यात्रा से देश-दुनिया में भ्रमण करने का अवसर मिलेगा।
आपने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया, सरकार हर जनता तक योजनाओं को पहुंचा रही है।
सीएम ने कहा कि अयोध्या में महापौर के साथ-साथ आप विभिन्न नगर निकायों में डबल इंजन की सरकार में विश्वास करते थे, इसलिए आपके सहयोग से डबल इंजन की भाजपा सरकार, गांव हो या शहर, हर स्तर पर बिना जन सुविधाओं की परवाह किये और मूलभूत विकास योजनाएं। भेदभाव गरीब कल्याण योजनाओं को हर जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज उसी श्रंखला में अयोध्या लोकसभा सीट के अंतर्गत 2000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है |
देश को प्रेरणा दे रही है अयोध्या
सीएम ने कहा कि अयोध्या सबसे संपन्न शहर और सबसे समृद्ध जिला बनता जा रहा है. अयोध्या एक बार फिर त्रेतायुग की याद दिला रही है, जब रामराज्य की परिकल्पना साकार हुई थी। आज अयोध्या न सिर्फ उस दिशा में जा रही है बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को प्रेरणा भी दे रही है. छह साल पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से कतराते थे, जबकि उनकी सरकार अयोध्या के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है |
सूर्यकुंड ने हमें अहसास कराया कि ऐसे ही अयोध्या का निर्माण होगा।
सीएम ने कहा कि उन्होंने बीती रात 11 बजे सूर्यकुंड का दर्शन किया. उसे याद आता है कि तीन-चार साल पहले जब वह सूर्यकुंड गया था तो वह जर्जर हालत में था। पानी खराब हो रहा था। कोई इनाम नहीं था, लेकिन अब सूर्यकुंड ने हमें अहसास दिलाया कि अयोध्या का निर्माण इसी तरह होगा। सीएम ने लोगों से सूर्यकुंड का हाल जाना। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि रात 8 बजे जनता को ले जाकर लाइट एंड साउंड का प्रदर्शन करें. सीएम ने पूछा कि तीन माह में कितने लोग गुप्तारघाट गए। माताओं-बहनों को दिखाने के लिए वहाँ ले जाओ। भगवान श्रीराम से जुड़े अन्य क्षेत्र छह साल तक वीरान पड़े रहे, लेकिन आज वे चमक-दमक से जगमगा रहे हैं। गुप्तारघाट और आसपास के दृश्य नई अयोध्या के चित्रण हैं। हम अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाएंगे और भरतकुंड को सूर्यकुंड जैसा विकसित करेंगे। इसी प्रकार महात्मा भारत के पूजा स्थल को प्रकाश एवं ध्वनि से प्रस्तुत करेंगे। तालाब का सौंदर्यीकरण होगा, यहां रह रहे लोगों का पुनर्वास होगा। भूमि को सुरक्षित रखते हुए पुन: त्रेतायुग की ओर ले जाने का कार्य किया जाएगा।
अयोध्या की सड़कें 4-6 महीने में दिल्ली के राजपथ जैसी हो जाएंगी
सीएम ने कहा कि काम को लेकर शुरू में दिक्कतें आएंगी, लेकिन बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगले चार-छह महीनों में अयोध्या की सड़कें दिल्ली के राजपथ की तरह नजर आएंगी। हमने इसे रामपथ नाम दिया है। सुग्रीव किले के पास हनुमानगढ़ी के पीछे से श्री राम जन्मभूमि की ओर जाने वाला मार्ग भक्तिपथ के रूप में भव्य मार्ग बनने जा रहा है। अयोध्या में पहले इतनी चौड़ी सड़कें नहीं होती थीं। पंचकोसी, 14 कोसी, चौरासीकोसी, न्यू बाइपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। चिकित्सालयों एवं शिक्षण केन्द्रों के विकास कार्यक्रमों में वृद्धि की जा रही है।
डकैती करने वालों की डकैती बंद करो, उस पैसे को हम विकास में लगा रहे हैं |
पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, श्रावस्ती, नैमिष तीर्थ, काशी, कुशीनगर का विकास किया जा रहा है। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। जब सरकारी खजाने को लूटने वाले लोग सत्ता में रहते हुए परिवारवाद और जातिवाद में लिप्त हो जाते थे, तब पैसे की कमी हो जाती थी। तब धन की कोई कमी नहीं थी। हमारे लिए जनता और राज्य परिवार है। उस पैसे को हम डकैतों की डकैती रोककर विकास में लगा रहे हैं|
कार्यकर्ता 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए घर-घर जाते हैं
सीएम ने कहा कि जब सरकार योजनाओं को देने में भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें जनता के कल्याण और विरासत के सम्मान के लिए समर्पित विकासोन्मुख सरकार लानी होगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में सपना सच हो रहा है. यह देखकर हम सब गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमें उस दौर में काम करने का अवसर मिला, जब देश पीएम मोदी के सफल नेतृत्व को देख रहा है. हम अयोध्या के काशी विश्वनाथ धाम में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामलला को अपने मंदिर में विराजमान देखेंगे, मथुरा-वृंदावन के सौंदर्यीकरण को देखेंगे और प्रयागराज के दिव्य-भव्य कुंभ का भी आनंद उठाएंगे. ये है भारत। इसमें हम सबको मिलकर काम करना है। 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर उजाला करे और 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी|
अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह चौहान व जनसभा को संबोधित करते एमएलसी प्रांशु। दत्त द्विवेदी, एमएलसी हरिओम पाण्डेय, पद्मसेन चौधरी, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे |
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) : रेखा, बबिता
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) : अनीता, आरपी मिश्रा
पीएम आवास योजना (नगरीय): अरुण कुमार, राजमणि, सिरताज
पीएम स्वनिधि : सीएम ने ब्रह्मशंकर के साथ ही ओडीओपी, पीएम कुसुम योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक, चाबियां, टूल किट आदि उपलब्ध कराए |