फर्जी दस्तावेज से रिटायर्ड एडीजी के मकान पर कब्जा करने की कोशिश, किराएदार गिरफ्तार
मां के फर्जी हस्ताक्षर से बिक्री एग्रीमेंट बनवाकर भेजा नोटिस
मोहसिन खान
गाजियाबाद। किराएदार ने मकान मालिक की सर्जरी का फायदा उठाकर मकान कब्जाने की कोशिश की, हालांकि उसकी चालाकी ज्यादा सफल नहीं हो पाई। मकान मालिक कोई मामूली व्यक्ति नहीं बल्कि रिटायर्ड एडीजी हैं। इस घटना के संबंध में रिटायर्ड एडीजी के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि किराएदार ने उनकी मां के फर्जी हस्ताक्षर से मकान बिक्री का एग्रीमेंट बनवाकर नोटिस भेजा।
पुलिस का कहना है कि किराएदार दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कैस्केड सोसाइटी में रहने वाले अधिवक्ता विक्रांत शर्मा का कहना है कि उनके माता-पिता बुजुर्ग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनके पिता श्रीकांत, जो सेवानिवृत्त एडीजी हैं। लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित हैं। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए। कल्लूपुरा अनूप सिंह मार्ग के सामने जटवाड़ा निवासी अनुराग शर्मा ने फर्जी दस्तावेज बना लिए और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
विक्रांत शर्मा ने बताया कि अनुराग शर्मा उनके मकान के एक हिस्से में किराएदार के तौर पर रह रहा था। 28 अक्टूबर 2023 को उनकी मां मिथलेश शर्मा ने किराएदारी समाप्त करने का नोटिस भेजा और 15 अप्रैल 2024 को एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया। इसके बाद एक नोटिस मिला। जिसके बाद फर्जीवाड़े का पता चला।
Attempt to occupy retired ADG, fake documents tenant arrested, Ghaziabad news in hindi, Ghaziabad news, hindi news, news in hindi, latest news
गाजियाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने फ्लैट बिक्री के एग्रीमेंट के जरिए 26 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीटी रोड घंटाघर स्थित नई बस्ती निवासी जितेंद्र सिंघल का कहना है कि एसवीपी बिल्डर्स (आई) लिमिटेड राजनगर एक्सटेंशन में गुलमोहर गार्डन प्रोजेक्ट का प्रबंधन कर रहा था। उन्होंने वर्ष 2007 में प्रोजेक्ट में 24.81 लाख रुपये में फ्लैट बुक किया था और 2007 से 2012 के बीच में बिल्डर को 26 लाख रुपये का भुगतान किया।
जितेंद्र के मुताबिक,खोजबीन करने पर उन्हें पता चला कि प्रोजेक्ट में कई खामियां थीं। उन्होंने बिल्डर और उसके प्रतिनिधियों से संपर्क किया,लेकिन वे टरकाने लगे। पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जितेंद्र का आरोप है कि आठ सितंबर 2023 को जब वह फ्लैट में गए। तो वहां पारस नाम का व्यक्ति रहता हुआ मिला। जिसने भी उन्हें गाली-गलौज की। बिल्डर के कर्मचारियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।